Hello Dears,
www.dad-man.in , पर आपका स्वागत है।
मेरा नाम बलराम है मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं परंतु वर्तमान समय में हरियाणा के कैथल जिले में रहता हूं।
मैंने कैथल से ही कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरी की है।
कॉमर्स साइड से होने के कारण मेरा कॉलेज समय से ही जीएसटी के सब्जेक्ट में बहुत इंटरेस्ट रहा है और मैंने जीएसटी को काफी अच्छे से पढ़ा भी है मुझे लिखने का बहुत शौक है इसलिए मैंने सोचा क्यों न जीएसटी के अपने अनुभव को आपके साथ सांझा किया जाए ।
इसके अलावा मुझे , ट्रेंडिंग लोगों के बारे में जाने का भी बहुत शौक है। इसलिए मैं उनके बारे में भी लिखना पसंद करता हूं मेरी इस वेबसाइट पर आपको इन्ही से संबंधित जानकारी आसान शब्दों में जानने को मिलेगी और आप जीएसटी सब्जेक्ट के सभी चैप्टर के नोट्स भी डाउनलोड कर सकते हैं और आप चाहो तो उन्हें पढ़ भी सकते हो।
(धन्यवाद)