इंडियन आइडल सीजन13 की ट्रॉफी किसने जीती ।।

 आपको बता देंगे इंडियन आईडल एक ऐसा रियलिटी शो है। जहां पर लोगों की गायन की प्रतिभा को महत्व दिया जाता है। इस शो में भारत के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी भाग लेते हैं। इन प्रतिभागियों में से एक प्रतिभागी को शो के जजों व जनता के निष्कर्ष द्वारा विनर घोषित किया जाता हैं। 

इस शो के प्रत्येक सीजन में एक नए सिंगर की स्थापना होती है,और शो के सबसे दमदार प्रतिभागी पवन दीप राजन रह चुके हैं जोकि सीजन 12 के विनर थे। इसी तरह इस वर्ष भी सीजन 13 के विनर हुए हैं ऋषि सिंह जो कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं इन्होंने अपनी गायकी की मधुर वाणी से लोगों के दिलों में जगह बनाई और इस मुकाम तक पहुंचे। इस लेख में हम आपको बताएंगे की ऋषि सिंह का जन्म कब हुआ व इंडियन आइडल की शुरुआत कब हुई और अब तक कौन-कौन इंडियन आइडल विनर रह चुके है,और पहले इस शो के विनर कौन थे। इसके अलावा हम आपको इंडियन आईडल से जुड़ी कुछ रोचक बातें भी बताएंगे आइए जानते हैं।

2023 indian idol winner


इंडियन आइडल सीजन13 की ट्रॉफी किसने जीती

यह सीजन इंडियन आइडल ग्राउंड का तेरवॉ सीजन है जो 2022 में शुरू हुआ था और पहली बार 10 सितंबर 2012 को सोनी टीवी पर प्रकाशित हुआ था और यह शो जल्दी फिनाले तक पहुंचने जा रहा है इस शो को होस्ट कर रहे हैं सिंगर आदित्य नारायण और इस सीजन में हम नेहा कक्कड़,विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया को जज के रूप में देखेंगे। इस शो में केवल सेमीफाइनल के लिए 8 प्रतियोगियों को चुना गया है। यह यह शो 7 महीने से लगातार लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है,परंतु अब यह देखने को रह गया है कि इस सीजन की जो ट्रॉफी है वह किस फाइनलिस्ट के हाथ लगेगी। 'इंडियन आइडल 13'का फिनाले 2 अप्रैल यानी रविवार को होने वाला है। शो के 6 फाइनल लिस्ट ऋषि सिंह,देवस्मिता राय,शिवम सिंह,चिराग कोतवाल ,विदिप्ता चक्रवर्ती और सोनाक्षी कर है। परंतु इन सभी फाइनलिस्टों में से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में चल रहे उत्तर प्रदेश कि अयोध्या से आए ऋषि सिंह इस शो के विनर हो सकते हैं। क्योंकि ऋषि ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान जजों और जनता को बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया हैं ।अपनी सुरीली आवाज के कारण वह लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में सफल रहे। इस शो में अब्बास मस्तान ने उनके टैलेंट को देखते हुए उन्हें एक गाना गाने का भी ऑफर दिया है। 


बता दें कि ऑडिशन राउंड में ही ऋषि ने तीनों जजों के दिलों में अपनी आवाज का जादू चला दिया था शो की शुरुआत में उन्होंने कबीर सिंह फिल्म का पहला पहला प्यार गया और सब के दिलों में छा गए इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अपना शानदार प्रदर्शन देते गए,और आखिरकार फिनाले के आखिरी पड़ाव में लाइव वोटिंग के जरिए विजेता को चुना गया जिसमें ऋषि को सबसे ज्यादा वोट मिली और ऋषि सिंह इस शो के विनर घोषित हुए इस जीत में उन्हें 25 lakh रुपए और ट्रॉफी के साथ एक चमचमाती कार भी दी गई। यह सब उनके लिए एक सपने जैसा था।


ऋषि सिंह का जीवन परिचय

ऋषि सिंह का जन्म 2003 में उत्तर प्रदेश की पवित्र नगरी अयोध्या में हुआ था। इनका पूरा नाम ऋषि राज सिंह है। इनके पिताजी का नाम राजेंद्र सिंह है जो एक सर्विसमैन और इनकी माताजी हैं अंजली सिंह जो एक ग्रहणी है ऋषि ने शो के दौरान बताया कि उन्होंने उसे जन्म नहीं दिया है,बल्कि उन्हें गोद लिया है। किंतु उन्होंने आज तक ऋषि को यह एहसास नहीं होने दिया कि वह उसके सगे माता-पिता नहीं है। 

और ऐसी भी उन्हें अपने जन्म देने वाले माता-पिता से भी बढ़कर मानता है। ऋषि सिंह अविवाहित है, और उन्होंने बताया कि  उनकी कोई गर्लफ्रेंड है। 


ऋषि ने अपनी शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के कैंब्रियन स्कूल से प्राप्त की है और इसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा उत्तराखंड देहरादून की हिमगिरि यूनिवर्सिटी से की है। 


ऋषि ने कैरियर की शुरुआत कैसे की

दोस्तों आपको बता दें कि ऋषि को बचपन से ही संगीत का बहुत ही शौक था। बचपन से एक सिंगर बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने संगीत शिक्षा भी प्राप्त की। उन्होंने अपने इस जुनून को बरकरार रखा और एक अच्छा सिंगर बनने की उम्मीद में उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूब पर कई गानों के कवर और मऊ में रचनाओं का सहयोग किया। 


इस सबके चलते ऋषि ने 2019 में इंडियन आईडल के सीजन 11 में एक प्रतिनिधित्व के रूप में प्रवेश किया परंतु वह इस सीजन के ऑडिशन राउंड से ही बाहर हो गए थे।किंतु उन्होंने अपने चेहरे पर निराशा नहीं आने दी और अपने सपने को टूटने नहीं दिया। उन्होंने फिर एक नए सिरे से अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए यूट्यूब पर एक मामूली रिकॉर्ड लेवल के माध्यम से 2020 में "आज भी" और "फिर मोहब्बत" और इसके बाद वर्ष 2021 में "लबो को" जैसे गाने गाए। 


ऋषि राज ने फिर एक बार अपनी किस्मतआजमाई और वर्ष 2022 में उन्होंने फिर से इंडियन आईडल के सीजन 13 में एक प्रतियोगी के रूप में ऑडिशन दिया और इस बार उनका सिलेक्शन हो गया और आपको बता दें कि सीजन 13 में प्रवेश करने से पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में रहने वाले गुरु सत्य प्रकाश से लगभग 3 वर्ष तक शास्त्रीय गायक का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। 

साल 2021 और 22 में उनकी आवाज में "इतेजा मेरी", "असोमियान" और "हम जी लेंगे" जैसे संगीत वीडियो रिलीज किए गए। 


इंडियन आइडल की शुरुआत कब और कैसे हुई

इंडियन आइडल शो की शुरुआत 8 अप्रैल 2004 को स्टार प्लस चैनल पर हुई थी। इस शो को सिमॉन फुलर ने निर्मित किया था और यह एक ब्रिटिश टेलीविजन शो है।


इंडियन आइडल शो के विजेता को आमतौर पर एक रिकॉर्ड लेबल से एक एल्बम के लिए साइन किया जाता है। तथा उसे अन्य विजेताओं के साथ शो दिखाने का मौका भी मिलता है और विभिन्न संगीत समारोह अवॉर्ड शोज,टीवी शोज में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। इंडियन आइडल शो के विजेता को आमतौर पर एक कॉन्ट्रैक्ट भी मिलता है,जिसमें वह कुछ समय के लिए शो की अगले सीजन में जज के रूप में कार्य करते हैं और जिससे उन्हें अपने करियर को बढ़ाने के लिए भी मदद मिलती है।


इंडियन आइडल शो के दौरान प्रतिभागियों को गायन की कला के अलावा उन्हें अभिनय तथा नेतृत्व और बातचीत के क्षेत्र में भी मास्टरी हासिल करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

इंडियन आइडल शो की महत्वपूर्ण बात यह है कि है अपने दर्शकों को संगीत के क्षेत्र में नए ताल और नए नए गायकों को प्रदर्शित करता रहता है। शो के दौरान अलग-अलग वर्ग व अलग-अलग उम्र के लोग भी इस शो में भाग लेते हैं और अपने आपको एक अच्छे गायक के रूप में जनता के सामने प्रदर्शित करते हैं।


यह एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से अनेकों गायक और गायिकाएं अपने करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड और दुनिया भर के अन्य संगीत क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ने का मौका पा सके हैं।इस शो ने भारतीय संगीत के क्षेत्र में अद्भुत परिवर्तन किए हैं और अब यह भारत का सबसे लोकप्रिय संगीत शो में से एक है।


इंडियन आइडल शो में विजेता को कौन-कौन से राउंड पार करने होते हैं

इंडियन आईडल शो के विजेता को 6 राउंड से गुजर ना होता है यह राउंड कुछ इस प्रकार हैं:


1.Audition Round- इस राउंड में सभी प्रतिभागियों को उनकी गाने की कला तथा उनकी आवाज का परीक्षण करने के लिए बुलाया जाता है और इस राउंड के दौरान सभी प्रतिभागियों को एक गीत गाने की अनुमति दी जाती है।


2.Theatre Round- इस राउंड में उन प्रतिभागियों को चुना जाता है जो पहले राउंड में पास हो जाते हैं तथा राउंड में प्रतिभागियों को एक स्पष्ट थीम दी जाती है और उन्हें उस थीम के अनुसार कोई भी एक गीत गाना होता है।


3.Gala Round- इस राउंड में उन प्रतिभागियों को चुना जाता है। जो दूसरे राउंड से पार हो जाते हैं,वह इस राउंड के अंतर्गत प्रतिभागियों को एक गीत गाने की अनुमति दी जाती है और उन्हें उनकी प्रस्तुति के आधार पर अलग-अलग पैरामीटर पर मूल्यांकन किया जाता है।


4.Jury Round- इस राउंड के अंतर्गत उन प्रतिभागियों को चुना जाता है जो तीसरे राउंड को भी पार कर पाते हैं इसके अंतर्गत प्रतिभागियों को जांचने के लिए जूरियों द्वारा निष्कर्ष किया जाता है।


5.Wildcard Finale- इस राउंड में उन प्रतिभागियों को चुना जाता है जो इन सभी राउंड समय नहीं पार हो पाते हैं इस राउंड में उन्हें अपने गायन कौशल का परीक्षण करने के लिए पूर्ण है एक अवसर दिया जाता है।


6.Grand finale- यह राउंड शो का अंतिम पड़ाव होता है जिसमें 4 प्रतिभागियों को चुना जाता है जो सभी राउंडओं में अपनी प्रतिभा मैं खरे उतरते हैं, और अंत में उस प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जाता है जो अपनी गायन की कला में सभी जूरी मेंबर तथा जनता मैं अपनी गायकी केबल पर सभी के दिलों में जगह बना लेता है।


इंडियन आइडल 2004 से 2023 तक के जजों की सूची:


सीजन 1(2004-2005)-नेहा कक्कड़,अनु मलिक और फरहान अख्तर


सीजन 2(2005-2006)-अनु मलिक,फरहान अख्तर और  जुद्ध चंदेला


सीजन 3(2007)-अनु मलिक, जावेद अली और उषा उत्तुप


सीजन 4(2008-2009)-अनु मलिक,जावेद अली और कैलाश खेर


सीजन 5(2010)-अनु मलिक,

सुनिधि चौहान और सलीम मर्चेंट


सीजन 6(2012-2013)-नेहा कक्कड़,अनु मलिक और विशाल ददलानी


सीजन 7(2014-2015)- सोनू निगम,अनु मलिक और फरहान अख्तर


सीजन 8(2015-2016)- सोनू निगम,अनु मलिक और फरहान अख्तर


सीजन 9(2016-2017)- सोनू निगम,अनु मलिक और फरहान अख्तर


सीजन 10(2018)- विशाल ददलानी,अनु मलिक और नेहा कक्कड़


सीजन 11(2019)- विशाल ददलानी,अनु मलिक और नेहा कक्कर


सीजन 12(2020-2021)-नेहा कक्कड़,विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया


सीजन 13(2021-2022)- नेहा कक्कड़,विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया


सीजन 13 के भी नेहा कक्कड़ विशाल,ददलानी और हिमेश रेशमिया जच रहे हैं।


इंडियन आइडल शो में 2004 से 2023 तक के विजेताओं की सूची:


सीजन।         विजेताओं के नाम


1           अभिजीत सावंत


2          संदीप अचार्य


3        प्रशांत तमंग

4          सौरभी देव वर्मा


5        श्री रामचंद्र

6              विपुल मेहता


7            अंजना पदमनाभन

8          अनन्य श्रीतम नंदा


9        एल वी रेवंत कुमार

10           सलमान अली


11        सनी हिंदुस्तानी

12        पवनदीप राजन

 13        ऋषि सिंह


इंडियन आइडल शो में हिस्सा लेने के लिए आवश्यक जानकारियां

इस शो में प्रवेश करने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन सोनी लिव ऐप के जरिए किया जाता है। इस एप्लीकेशन को पहले फोन में डाउनलोड किया जाता है। फिर इसे लोगिन करने के बाद इंडियन आईडल डिजिटल ऑडिशन के रजिस्ट्रेशन लिंक यहां बैनर पर क्लिक करना होता है।


इस ऐप में फिर कुछ क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिनका सही उत्तर देना होता है और फार्म में सभी जानकारियों को सही सही भरना होता है जैसे नाम,जन्मतिथि,ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि।


सभी रूल रेगुलेशन ओं का पालन करते हुए ऑडिशन के लिए शूट की गई एक वीडियो को अपलोड करना होता है फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करना होता है जिसमें चुने हुए प्रतिभागियों  को इंडियन आइडल के द्वारा संपर्क किया जाता है।


हिसाब में अपनी गायन की कला को दिखाते हुए प्रतिभागी को कम से कम दो वीडियो अपलोड करनी होती हैं प्रत्येक वीडियो कम से कम 9 सेकंड लंबी होनी चाहिए वीडियो अच्छी रोशनी वाले स्थान पर बनी होनी चाहिए और ध्यान रखें कि आपका चेहरा वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हो। और अच्छे इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कैमरा और माइक ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं रिकॉर्डिंग के दौरान कैमरे को स्थिर रखें।


इसके अलावा आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होनी चाहिए जैसे कि:


फोटो आईडी प्रूफ: आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड


जन्मतिथि का प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट एजुकेशन सर्टिफिकेट)


इस रियलिटी शो में भाग लेने से पहले आप पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चल रही हो तथा आप की हाल ही की फोटो होनी चाहिए।


यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो धन्यवाद ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर भ्रमण करें।

dad man

मेरा नाम बलराम है और मैं हरियाणा में रहता हूं और मेरे बारे में इससे ज्यादा जानने के लिए मेरा About us पेज देखें।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने