Main Khiladi Tu Anari Selfie Film Song ke Recreator(Biography)
आज के हमारे इस लेख में आपका दिल से स्वागत है तो चलो आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड सॉन्ग रीमिक्स करने वाले कलाकारों के बारे में बताएंगे जिंहोने कई सुपरहिट गाने रीमिक्स किए हैं और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
बीते कुछ सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में गानों के रीमेक का ट्रेंड सा चल रहा है एक से एक बड़े बॉलीवुड अभिनेता अपनी फिल्मों में रीमिक्स गानों के साथ नजर आ रहे हैं।
संगीत प्रेमियों को रीमिक्स गीत काफी पसंद भी आ रहे हैं और वे इन गांवों के लिए अपनी दिलचस्पी भी दिखाया रहे हैं।
Table of content contentsतो जानते हैं आज के Recreater के बारे में
कौन है,वह कलाकार और कैसे किया उन्होंने अपना यह सफर शुरू..
कौन है वह Song Ricreater (बायोग्राफी)
आज हम जिस सोंग रीमिक्स करने वाले कलाकार के बारे मे जानने जा रहे हैं उनका नाम तनिष्क बागची है।
इनका जन्म 23 नवंबर सन 1980 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ। संगीत की कला तनिष्क ने आपने माता-पिता से सीखी है तनिष्क ने यह कला 14 से 15 वर्ष की उम्र में सीखी थी इसे पहले तनिष्क ने पियानो बजाना सीखा था परंतु उन्होंने उसे छोड़ दिया। तनिष्क ने अपना पहला शो अपने कॉलेज में किया था। उन्होंने कई कॉलेजों में स्टेज शो किये हैं।
और माता जी का नाम शर्मिष्ठा बर्मन है जो एक पंजाबी संगीतकार हैं इसके अलावा वे गिटारवादक और पियानोवादक है। यह संगीत की शिक्षिका भी है। इसके अलावा तनिष्क बागची की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम तनिष्का है। तनिष्क बागची ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के एक फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल और उसके बाद स्कॉटिश चर्च कॉलेजिएट स्कूल से की है उन्होंने बीएससी की शिक्षा कोलकाता के सिटी कॉलेज से की। इनकी पत्नी का नाम जेनेवीव बागची डमेलो है और इनके दो बच्चे भी हैं।
एक संगीतकार के रूप में अपना करियर बनाने के लिए तनिष्क मुंबई चले आए।
संगीतकार के रूप में करियर सफर
मुंबई आने के बाद फिल्म से पहले तनिष्क बागची ने धा टीवी धारावाहिकों के लिए भी संगीत की रचना की। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमई बॉलीवुड में तनिष्क ने सबसे पहले वर्ष 2015 में फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न के लिए अपना पहला गीत बनाया यह गाना वायु श्रीवास्तव के साथ था। गीत के बोल थे बन्नो तेरा स्वैगर यह गीत काफी प्रचलित हुआ लोगों ने काफी प्यार दिया इसके बाद उन्होंने कपूर एंड सन फिल्म में बोलना गीत बनाया इस गीत के लिए भी दर्शकों का काफी प्यार मिला इसके बाद सर्वजीत तथा हाउसफुल 3 इत्यादी फिल्मों के लिए उन्हें काई गीत कंपोज किये।
इसके बाद तो तनिष्क ने कई पुराने गीतों का रीमेक बनाया। साल 2017 में आई फ़िल्म ओक जानू के लिए ए आर रहमान के पुराने गीत हम्मा को दोहराया फैन्स ने गीत को काफी पसंद किया इसके बाद तो उन्हें कई पुराने गीतों के रीमेक बनाने का मौका मिला जिनमे फिल्म शामिल हैं बद्रीनाथ की दुल्हनिया का गीत तम्मा तम्मा अगेन फिल्म नूर का गुलाबी मेट्रो मिक्स फिल्म मशीन का तू चीज बड़ी है।
और चतुर नर पड़ोसन फिल्म का 1967 में आई थी उसका रीमेक बनाया फिल्म पोस्टर बॉय का कुड़ियां शहर दियां यह गाना अर्जुन पंडित फिल्म का था जो साल 1999 मे आई थी तथा बादशाहो फिल्म के दो गीत का रीमिक्स बनाया मेरे रश्के कमर और सोचा है इसमें शामिल हैं।
साल 2017 में फिल्म शुभ मंगल सावधान में होने अकेले काम किया और इन्होंने एक एल्बम बनाई।
इससे पहले तनिष्क ने अपनी किशोर अवस्था के समय में एक एल्बम जारी की थी जो बंगाली में रिकॉर्ड की गई थी।
तनिष्क के कई सुपरहिट रीमिक्स गाने हैं जो लोगों में बहुत प्रचलित है वह कुछ इस प्रकार है आंख मारे, मेरे रस के कमर, दिलबर गाना, जेडा नशा, लुट गए, ट्विस्ट कमरिया, बाकी रब पे छोड़ दे, मखना, खुद से भी ज्यादा और हल ही में इनका एक रीमिक्स गाना आया है, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी यह फिल्म सेल्फी का सुपरहिट गाना है इस गाने के ओरिजिनल सिंगर उदित नारायण और अभिजीत है। यह गाना भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और तनिष्क के इस गाने के लिए उन्हे काफी पसन्द भी किया जा रहा है। यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हो तो आपने देखा होगा की इस गाने पर अक्षय कुमार के साथ सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ अपना जलबा दिखाते नजर आए हैं इनके अलावा ट्रिपल आर जैसी फिल्म देने वाले राम चरण और उनके साथ मशहुर कोरियोग्राफर भी इस गाने पर थिरकते नजर आए इससे हम इस गाने की लोकप्रियता का अंदाज़ लगा सकते हैं कि यह गाना सोशल मीडिया पर कितनी तबाही मचा रहा है अब देखना यह होगा कि यह फिल्म लोगों को कितना मनोरंजित कर पाती है। इनके अलावा कई अन्य सोशल मीडिया की मशहूर जोड़ियां भी इस गाने पर अपना जलवा दिखाती नजर आई हैं।
अवार्ड लिस्ट
साल 2016 में फिल्म कपूर एंड संस के गीत बोलना के लिए अपकमिंग कंपोजर ऑफ दा ईयर, के मिर्ची म्यूजिक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
साल 2017 में अमाल मलिक और अखिल सचदेवा के साथ फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक के लिए अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया।
तनिष्क बागची द्वारा पसंद किए जाने वाले खेल और कलाकार
आम लोग ही खेलों को और कलाकार को पसंद नहीं करते हैं बल्की सुपरस्टार कलाकार भी किसी ना किसी खेल और कलाकार के दीवाने होते हैं तो आइए जानते हैं हमारे तनिष्क बागची सर किस खेल और सुपरस्टार को पसंद करते हैं।
संगीतकारों में: तनिष्क आरडी बर्मन, एआर रहमान, और जोंस को पसंद करते हैं। तनिष्क ए आर रहमान के बहुत बड़े प्रशंसक है, और रहमान का एल्बम “थिरुदा थिरुडा” (1993) उनकी पसंदीदा है।
गायकों में: माइकल जैक्सन, नुसरत फतेह अली,कियारा।
अभिनेत्रियों में: दीपिका पादुकोण मेम् के दीवाने हैं।
इसके बाद अब आते हैं
गिटारवादक: जॉर्ज वैनसन और कार्लोस सैन्टाना।
चलो अब एक नजर तनिष्क बागची जी के पसंदीदा खेल पर डाल लें..
तनिष्क को जब भी समय मिलता है तो वह फुटबॉल या क्रिकेट जैसे खेलों को खेलना पसंद करते हैं इसके अलावा उन्हें ट्रैवलिंग करना भी पसंद है।