क्या होगी सीरियल तेरे इश्क में घायल की कहानी करन कुंद्रा किस रूप में आएंगे नजर। करण कुंद्रा बायोग्राफी।

 आइए दोस्तों आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे सीरियल के बारे में जो 13 फरवरी 2023 को रिलीज होने जा रहा है। आपने टाइटल में इस सीरियल का नाम पढ़ ही लिया होगा। हम आपको बताएंगे की सीरियल में मुख्य रोल में कौन-कौन आएंगे नजर और इस सीरियल में प्रोड्यूसर और संगीतकार कौन होंगे। इस लेख में आपको यह भी जानने को मिलेगा की तेरे इश्क में घायल सीरियल की क्या कहानी होगी। इसके अतिरिक्त हम आपको बताएंगे करण कुंद्रा का जीवन परिचय और वह इस सीरियल में क्या रोल अदा कर रहे हैं।



तेरे इश्क में घायल सीरियल की कहानी

आपने इच्छाधारी नाग नागिन के सीरियल तो कई देखे होंगे लेकिन आपको पहली बार इच्छाधारी भेड़ियों का सीरियल देखने को मिलेगा। आपने ध्यान दिया होगा कि बॉलीवुड कलाकार तो एनिमल जॉन से रिलेटेड फिल्मों में अपना हाथ आजमा चुके है।

अब टीवी सीरियल वाले भी इस फील्ड की तरफ अपना हाथ आजमा रहे हैं।

इस कहानी में एक ऐसा रहस्यमयी कस्बा है जहां पर अरमान और वीर नाम के दो युवक रहते हैं जो कि एक इच्छाधारी भेड़िए हैं। अरमान जो है एक लड़की से प्रेम करता है जिसका नाम ईशा है परंतु ईशा अरमान के बड़े भाई वीर से प्रेम करती है।

इसी कारण उन दोनों भाइयों में गहरी दुश्मनी है परंतु उन्हें ऐसा लगता है कि वह एक दूसरे को धोखा दे रहे हैं। इन दोनों इच्छाधारी भेड़ियों से कस्बे के लोग भी काफी परेशान हैं और वो इनसे छुटकारा पाने की फिराक में रहते हैं। इस सीरियल की पूरी कहानी जानने के लिए सीरियल के एपिसोड लगातार देखें। हम आपको यह भी बताएंगे की यह सीरियल किस चैनल पर और कौन-कौन से दिन दिखाया जाएगा।


सीरियल के प्रोड्यूसर और स्टार कास्ट

प्रोड्यूसर:- 

         इसमें यश पटनायक और ममता पटनायक प्रोड्यूसर होंगे। आपको बता दें कि वास्तविक जीवन में ये दोनों पति पत्नी भी है।



स्टार कास्ट:-

           1. करण कुंद्रा इस सीरियल में वीर का रोल निभा रहे हैं। उनका कहना है कि वह इस रोल के लिए काफी उत्सुक है। क्योंकि इस प्रकार का रोल उन्हें पहली बार ऑफर हुआ है। इस अवतार की खास बात यह है कि वह अपनी इच्छा अनुसार रूप धारण कर सकता है क्योंकि वह एक इच्छाधारी भेड़िया है। इस कहानी के लिए काफी एक्साइटेड है।

 

2. गशमीर महाजनी आपको इसमें अरमान की भूमिका में नजर आएंगे । उनका कहना है कि उन्होंने पहली दफा रोमांटिक फैंटेसी शो में काम किया है। जिसे वे काफी इंजॉय कर रहे हैं और इस सीरियल में अपने किरदार को दमदार दिखाने के लिए मुझे अपनी मस्कुलर बॉडी और बॉडी लैंग्वेज को भी दमदार रखना था ताकि मैं अपने किरदार को खास बना सकूं और मेरे प्रशंसक भी मुझे एक नए अवतार में देखेंगे।


 3.रीम समीर शेख ईशा का रोल निभाती नजर आएंगी। यह रोल एक ऐसी बहादुर लड़की का है जो ऐसी शक्तियों से लड़ रही है जिससे वह अनजान है और यह उसके बस से बाहर है। अपनी भावनाओं को दर्शाने के लिए एक डायरी लिखती है।


संगीतकार और डायरेक्टर

इस धारावाहिक में संगीत दुनिया के जाने माने संगीतकार प्रीतम चक्रबोर्ती का संगीत होगा।

जिन्होंने नैना,रसिया,केसरिया जैसे हिट संगीतमय किए हैं।

मशहूर जाने-माने एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने सीरियल में स्टंट डिजाइन किए हैं।


कहां हुई है तेरे इश्क में घायल सीरियल की शूटिंग

सीरियल की शूटिंग देहरादून,मंसूरी,मुंबई की खूबसूरत जगहों पर हुई है। इस धारावाहिक का प्रसारण इंस्पायर फिल्म्स और बियॉन्ड ड्रीम्स कंपनी के बैनर तले रहेगा।


कौन से चैनल पर दिखाया जाएगा यह सीरियल और किस समय

तेरे इश्क में घायल सीरियल का प्रसारण सोमवार से कलर्स चैनल पर किया जाएगा। इस सीरियल का एपिसोड रात 9:00 बजे शुरू होगा। 1 एपिसोड की अवधि लगभग 20 से 25 मिनट तक होगी। सीरियल के एपिसोड आपको सोमवार से बुधवार दिखाए जाएंगे।


करण कुंद्रा का जीवन परिचय

सीरियल दुनिया के जाने माने अभिनेता करण कुंद्रा का जन्म 11 अक्टूबर 1984 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। यह धर्म से हिंदू हैं। इनका निकनेम सनी और किंग है। इनके पिता जी का नाम एसपी कुंद्रा  और माता सुनीता कुंद्रा हैं। परिवार में करण सबसे छोटे हैं। इनकी तीन बड़ी बहने हैं जिनका नाम पूनम मीनू और मधु है। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद राजस्थान से मेयो कॉलेज से ग्रेजुएशन की।

करण कुंद्रा ने एमबीए की शिक्षा यूएसए से की है।

इनके पिता चाहते थे कि पढ़ लिखकर यह उनके बिजनेस में हाथ बढ़ाएं। क्योंकि इनके पिता एक व्यापारी थे। परंतु उनके पिता की इच्छा पूरी न हो सकी क्योंकि करण में एक अलग ही कला थी जो उन्हें उनके जीवन में एक नए मोड की तरफ ले गई।

करण एक एक्टर बनना चाहते थे इसीलिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने अपने टैलेंट और मस्क्यूलर तथा फिट बॉडी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है।



करण कुंद्रा का करियर

करण ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में एकता कपूर टीवी सीरियल कितनी मोहब्बत है से की थी। एकता कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की बेटी हैं। इस सीरियल में उन्होंने अर्जुन पुंज का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने साल 2009 में आए सीरियल बेताब दिल की तमन्ना है मैं वीरू का किरदार निभाया था।

इसके बाद इन्होंने कई और सीरियलों में भी काम किया। जैसे प्यार तूने क्या किया,दिल ही तो है एमटीवी लव स्कूल 2 और सीजन 3 में भी नजर आए। इसके अलावा करण सलमान खान की टीवी शो बिग बॉस 15 में भी दिखे थे। करण कुंद्रा ने सीरियलों के अलावा कई फिल्मों में भी अभिनय किया है। इनकी सबसे पहली फिल्म 2011 में आई थी जिसका नाम प्योर पंजाबी था। बाद में उन्होंने डरावनी कहानी,जट्ट रोमांटिक,मेरे यार कमीने,नियंत्रण भोज मुबारक,1921 जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में करण कुंद्रा आजकल सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश के साथ काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश भी एक अभिनेत्री हैं।


जो काफी सीरियलों में काम कर चुकी हैं। जैसे रिश्ता लिखेंगे हम नया, पहरेदार पिया की, स्वरागिनी और नागिन सीजन 6 मैं अभी नहीं किया है। इनके यह सीरियल काफी हिट भी है। यह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।


             अवार्ड लिस्ट

 

1.Best Host(2013)

2.Best Social Media TV Couple (2022)

3. Fresh New Face Acte(2009)

dad man

मेरा नाम बलराम है और मैं हरियाणा में रहता हूं और मेरे बारे में इससे ज्यादा जानने के लिए मेरा About us पेज देखें।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने