Pathan movie ke khunkhar khalnayak ka फिल्मी करियर और बायोग्राफी।

 Pathan movie ke khunkhar khalnayak ka फिल्मी करियर और बायोग्राफी।

पठान मूवी विवादों में होने के बावजूद भी फिल्मों के शौकीन और शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग कितनी है। इस मूवी में आपको शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा नजर आएंगे। चर्चा यह भी है कि इस मूवी में सुपरस्टार सलमान खान भी नजर आ सकते हैं। यह एक एक्शन मूवी है।


आपको बता दें कि इस मूवी में खूंखार खलनायक के लिए सुपरस्टार जॉन अब्राहम को चुना गया है।

इस रोल को आदा करने के लिए उन्होंने अपना 15 किलो वेट भी कम किया है।

इसके पीछे का कारण यह है कि जॉन अब्राहम की फ्लैशबैक की कहानी दिखाई जाएगी। जॉन इसमें यंग एज के दिखाए जाएंगे इनके जीवन में कोई ऐसी घटना घटती है जिसके कारण वह एक खूंखार खलनायक बन जाते हैं जो कि किसी देश के कानून से नहीं डरते।

रिसोर्सेस के मुताबिक इस मूवी में हमें एक ऐसा सीन देखने को मिल सकता जब जॉन और शाहरुख खान के बीच फाइट होती है और शाहरुख खान जॉन अब्राहम के आगे कमजोर पड़ने लगते हैं तभी टाइगर के रूप में सलमान खान हेलीकॉप्टर से शाहरुख खान की मदद के लिए आते हैं। फिर सलमान खान और जॉन अब्राहम के बीच एक जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेगा।

हम आपको बता दें कि यह फिल्म गणतंत्र दिवस से 1 दिन पहले रिलीज की जाएगी।


जॉन अब्राहम का जीवन परिचय।

बॉलीवुड में जॉन अब्राहम अपनी फिट बॉडी और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। लोग उनकी फिट बॉडी और एक्शन के दीवाने हैं।

इस सुपरस्टार का जन्म 17 दिसंबर 1972 को भारत के केरल राज्य में हुआ। इनके पिता का नाम अब्राहम जॉन है जो कि एक ईसाई धर्म से हैं और उनकी माता का नाम फिरोज ईरानी है जो पारसी हैं।


इनके माता ने बचपन में इनका नाम फरहान ईरानी रखा था। परंतु जॉन अपने पिता अब्राहम जॉन के नाम का विपरीत प्रयोग जॉन अब्राहम करते हैं।

इनके पिता पेशे से एक शिल्पकार थे। इनके छोटे भाई का नाम एलन है। इनकी एक बहन भी है जिसका नाम सुशी मैथ्यू है।

अब्राहम ने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की जिसमें उनकी दोस्ती ऋतिक रोशन, उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्चन से हुई।

एमबीए की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से की। उनकी पत्नी का नाम प्रिया रुंचाल है।

प्रिया रुंचाल से जो उनकी मुलाकात एक जिम में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई। उस समय जॉन और बिपाशा का अफेयर चल रहा था परंतु जॉन को प्रिया इतनी पसंद आई कि उन्होंने बिपाशा को प्रिया और अपने अफेयर की भनक तक नहीं लगने दी और 2014 में जॉन ने प्रिया से शादी कर ली।

बिजनेस स्कूल ऑफ लंदन से प्रिया ने अपनी पढ़ाई की है। प्रिया प्रोफेशन से एक बैंकर है। जॉन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि प्रिया उनके बिजनेस को संभालती हैं। प्रिया जॉन की फुटबॉल टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी हैंडल करती हैं जो गुवाहाटी में है। 22 वर्ष की उम्र में जॉन ने सिल्वेस्टर स्टेलोन की रॉकी फोर मूवी देखी जिसे देखकर इन्हें फिटनेस का जुनून चढ़ा।

जॉन ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की।

शुरुआती दौर में अब्राहम ने टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटेनमेंट प्रोमोशंस लिमिटेड नामक मीडिया कंपनी में काम किया। कंपनी की फाइनेंसियल पोजीशन खराब होने के कारण कंपनी बंद हो गई।

जॉने ने इसके बाद एंटर प्रैजिस नेक्सस में मीडिया आयोजक का काम किया। ग्लैडरैग्स मैनहंट अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता उन्होंने 1999 में फिलीपींस में जीती जहां उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था।

जॉन ने अपने शुरुआती दिनों में कुछ समय के लिए मॉडलिंग भी की थी।

 जॉन का फिल्मी सफर

जॉन का फिल्मी सफर सन 2003 में आई फिल्म जिस्म से  शुरू हुआ। यह फिल्म महेश भट्ट द्वारा डायरेक्ट की गई थी जो कि एक हॉरर मूवी थी।

इस फिल्म में हीरोइन के रोल में बिपाशा बासु थीं।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई इसके बाद जॉन की कई फिल्में आई जो फ्लॉप साबित हुईं। सन 2005 में जॉन ने हास्य मूवी गरम मसाला के साथ बॉलीवुड में वापिस की।

इस मूवी के माध्यम से जॉन ने एक बार फिर से लोगों के दिलों में जगह बना ली लोगों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर पाई। 

सन 2006 में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे  जिंदा, टैक्सी नंबर 9211, बाबुल और काबुल एक्सप्रेस इन फिल्मों में से टैक्सी नंबर 9211और काबुल एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

इनकी बहुचर्चित "वोटर" मूवी विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय रही। फिल्म का निर्देशन और लेखन स्वतंत्र कनाडा वासी फिल्म निर्माता दीपा मेहता द्वारा किया गया। यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए मनोनीत की गई। इस फिल्म की कहानी में बाल विवाह और विधवा जैसी कुप्रथाओं को फिल्माया गया । सन् 2007 में भी जॉन अब्राहम की अन्य कई फिल्में सिनेमाघरों में आई परंतु यह कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लोगों द्वारा इन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया गया।

कई फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद भी जॉन अब्राहम मायूस नहीं हुए और उन्होंने अपनी कला को निखारा और एक नए जोश के साथ सन 2008 में अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा के साथ "दोस्ताना" फिल्म से वापसी की। 2009 में उनकी  "न्यूयॉर्क" मूवी आई। सन 2012 में जॉन ने निर्माता के रूप में भी कार्य किया और विक्की डोनर, मद्रास कैफे जैसी फिल्में बनाई। इन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी सेटअप किया जिसका नाम जॉन अब्राहम एटरटेनमेंट है।

जॉन की फिल्मों की कतार काफी लंबी है परंतु उनकी कुछ मुख फिल्में इस प्रकार हैं-

  • सत्यमेव जयते

  • फोर्स

  • रेस 2, धूम, हाउसफुल 2, ढिशूम, शूटआउट वडाला, साया, एतबार, जिस्म, पाप, लकीर, गरम मसाला, मद्रास कैफे, बाबुल, सात खून माफ

  • अटैक पार्ट वन, एक विलन रिटर्न, सत्यमेव जयते टू, मुंबई सागा,पागलपंती, रोमियो अकबर बटलर।

  • परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण, फोर्स 2, रॉकी हैंडसम, वेलकम बैक, देसी बॉयज, सलामे इश्क, कर्म, एलान और मदहोशी।


dad man

मेरा नाम बलराम है और मैं हरियाणा में रहता हूं और मेरे बारे में इससे ज्यादा जानने के लिए मेरा About us पेज देखें।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने