Ajay Devgan ki bholaa movie ki kahani।भोला मूवी में कैथी से क्या कुछ अलग है:

 Ajay Devgan ki bholaa movie ki kahani।

Film Bholaa mein tabbu ki kya hai

bhumika aur unka jivan Parichay।

फिल्मी पर्दे पर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वास्तविक जीवन में भी यह दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी हैं। इन दोनों सुपरस्टार को फिल्मी पर्दे पर हम काफी सालों से एक साथ देखते आ रहे हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी दी है और इन फिल्मों के लिए  दोनों कलाकारों को कई अवार्ड से भी सम्मानित किया ऐसाजा चुका है।


ajay

तब्बू और अजय को पहली बार फिल्मी पर्दे पर एक साथ काम करने का मौका सन 1994 में आई फिल्म ' विजयपथ' में मिला था। इस फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है। अजय के पिताजी एक जज के यहां ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। जज और अजय के पिता में गहरी मित्रता होती है। फिल्म में विलेन का रोल कर रहे डैनी के भाई को जज फांसी की सजा सुना देते हैं। इससे क्रोधित होकर डैनी जज के परिवार  को मारने की कसम खा लेते हैं । जब जज और ड्राइवर कोर्ट से फांसी की सजा सुना कर घर लौट रहे होते हैं तब डैनी उन दोनों उन दोनों को मार देते हैैं। जज और ड्राइवर के दो बेटे होते हैं करन और बबलू विलन इन दोनों का एक्सीडेंट कर देता है। जिसमें ड्राइवर के बेटे करन (अजय) की आंखें चली जाती हैं।

विलन दूसरे अटैक में जज की पत्नी और उसके बेटे बबलू की मृत्यु कर देता है और बबलू की आंखें अजय को डोनेट कर दी जाती है। अजय कसम खा लेता है की वह अपना चश्मा तब तक नहीं उतारे गा जब तक वह अपने परिवार के हत्यारों से बदला नहीं ले ले। फिल्म के अंत में अजय अपनी कसम को पूरा कर लेता है। इस फिल्म का फिल्मी पर्दे पर काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। इसके बाद इन्होंने कई अन्य फिल्मों में भी एक साथ काम किया जैसे:-हकीकत, दे दे प्यार दे, तक्षक व हाल ही में आई फिल्म दृश्यम-2 भी काफी सुर्खियों में रही और बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा कमाल किया। 30 मार्च 2023 में आ रही फिल्म "भोला" में ये सुपरहिट जोड़ियां फिर से नजर आने वाली है। अब देखना यह है कि भोला फिल्म में कैसा प्रदर्शन रहेगा।

इनके फेंसों को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है। भोला फिल्म 2019 में आई तेलुगु फिल्म "कैथी" का रीमेक है और कहती का हिंदी अनुवाद कैदी है। कैथी फिल्म में साउथ के सुपरस्टार कार्थी ने हीरो के रूप में भूमिका निभाई थी।


कैथी फिल्म की क्या थी कहानी।

तो फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार शुरू होती है। फिल्म के हीरो को किसी अपराध के कारण उम्र कैद की सजा हो जाती है। लेकिन हीरो के अच्छे व्यवहार के कारण जेल के अधिकारी उसकी सजा को माफ कर देते हैं और उसे पैरोल पर घर जाने की अनुमति दे देते हैं। कार्थी कि एक बेटी भी होती है जिसकी परवरिश एक अनाथ आश्रम में हो रही होती है। उनकी बेटी के अलावा इस दुनिया में उनका कोई नहीं होता है।



इसलिए वह जेल से बाहर आने के बाद सबसे पहले अपनी बेटी से मिलना चाहते हैं और उनके आने की सूचना उनकी बेटी को अनाथ आश्रम के कर्मचारियों द्वारा दे दी जाती है। लेकिन दुर्भाग्यवश जब भी अपनी बेटी से मिलने जाते हैं तो हीरो को उसके डेंजर लुक और बड़ी दाढ़ी के कारण कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें फिर से पकड़ लिया जाता है। कार्थी उन पुलिसकर्मियों को अपना पेरोल परमिशन लेटर भी दिखाते हैं लेकिन वह उस लेटर को देखने से मना कर देते हैं और वे उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाते हैं।

पुलिस स्टेशन में वे पुलिस पक्ष और विलन पक्ष के बीच चल रही दुश्मनी के शिकार हो जाते हैं।

इस दुश्मनी में कार थी पुलिस पक्ष का साथ देते हैं और विलेन पक्ष से फाइट करते हैं और अंत में वह अपनी बेटी से मिल पाते हैं फिल्म का अंतिम सीन बहुत इमोशनल होता है क्योंकि इस सीन में बेटी से बिछड़े हुए बाप का मिलन होता है। इस प्रकार इस फिल्म का दी The End होता है।


भोला मूवी में कैथी से क्या कुछ अलग है:

भोला मूवी में अजय देवगन हमें माथे पर भस्म लगाए और हाथ में त्रिशूल लिए हुए एक डेंजर लुक के साथ दिखाई देंगे।

इस फिल्म में महिला स्पेशल पुलिस ऑफिसर के रूप में सुपरस्टार तब्बू नजर आएंगी।

जबकि आपने देखा होगा कि कैथी मूवी में कोई भी महिला स्पेशल पुलिस ऑफिसर नहीं थी।


अजय देवगन की भोला मूवी में कौन-कौन से सितारे आएंगे नजर:

          अभिनेता :-

अजय देवगन

अभिषेक बच्चन


            अभिनेत्रियां :-

तब्बू

साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल 



कौन है प्रोड्यूसर और डायरेक्टर

भोला मूवी को अजय देवगन द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। इस फिल्म में अजय देवगन  प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम करेंगे।

इनके अलावा एसआर प्रभु भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूसर भी  होंगे।


तब्बू का जीवन परिचय क्या है उनका पूरा नाम

सुपरस्टार तब्बू बॉलीवुड का एक जाना माना नाम है इनका नाम बॉलीवुड की टॉपलिस्ट की एक्टर्स में शामिल किया जाता है। इन्होंने हिंदी भाषा की फिल्मों के अलावा कई अन्य भाषाओं में आई फिल्मों में भी काम किया है। उदाहरण के लिए  अंग्रेजी, तेलुगू,तमिल,मलयालम,मराठी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है।

इस स्टार का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। तब्बू का जन्म 4 नवंबर सन 1971 को हैदराबाद में हुआ था। इनके पिता जमाल हाशमी और माता रिजवाना है।

इनके एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम फरहा नाज है।

इनकी स्कूली पढ़ाई सेंट एंस हाई स्कूल हैदराबाद से हुई है इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई आ गई और वहां इन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की।


फिल्मी करियर की शुरुआत

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 में आई फिल्म 'बाजार' से की जिसमें इनका एक छोटा सा किरदार था।

इसके बाद उन्होंने कई और बेहतरीन फिल्मों में काम किया वर्तमान में ये हमें फिल्मी पर्दे पर नजर आ रही है।

बॉलीवुड की कुछ खास फिल्में जिनमें तब्बू नजर आई थी वो इस प्रकार हैं 

विजयपथ, रूप की रानी चोरों का राजा

प्रेम, साजन चले ससुराल, बॉर्डर

हम साथ साथ हैं और जय हो ये उनकी कुछ ऐसी फिल्में है जो लोगों के जेहन में अभी तक बसी हुई है इसके अलावा  उन्होंने बहुत फिल्में बनाई है जिसकी लिस्ट काफी लंबी है। अपने हर किरदार को बखूबी निभा लेती है।


तंबू को कौन-कौन से अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए तब्बू को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है और फिल्म फेयर अवार्ड से छह बार नवाजा जा चुका है। भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म श्री सम्मान भी मिल चुका है।

 हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट हो पाएंगे। हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद।

dad man

मेरा नाम बलराम है और मैं हरियाणा में रहता हूं और मेरे बारे में इससे ज्यादा जानने के लिए मेरा About us पेज देखें।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने