2022 mein Miss universe ka khitab kisne kiya Apne Naam।विजेता को कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं।
आइए जानते हैं क्या है मिस यूनिवर्स का अर्थ:-
संसार की सबसे सुंदर महिला को मिस यूनिवर्स कहा जाता है। इस प्रतियोगिता को हर वर्ष "द मिस यूनिवर्स" संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई देशों की सुंदरियां भाग लेती हैं, और मिस यूनिवर्स का खिताब उस महिला को दिया जाता है जो इस प्रतियोगिता के सभी राउंडो को पार कर पाती है।
मिस यूनिवर्स 2022:- संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यू ऑरलियंस लुईजियाना के मोरियल कन्वेंशन सेंटर में 14 जनवरी 2023 को आयोजित किया था।
यह 71 वां पेशेंट था, कथित तौर पर इस बार मिस यूनिवर्स का ताज कुछ खास था क्योंकि इसका नाम "फोर्स फार गुड" रखा गया है। इस ताज की कीमत लगभग 49 करोड है । जिसे इस वर्ष 84 कंटेंस्टेंट्स को मात देने के बाद खुशनसीब आर बॉनी गेब्रिएल ने पहनने का सुनहरा अवसर प्राप्त किया।
इस ताज को भारत की पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने आर बॉनी गेब्रिएल को पहनाकर मुबारकबाद दी। जब हरनाज संजू को स्टेज पर बुलाया तब वो इमोशनल होती थी और रैंप वॉक पर आते दौरान लड़खड़ा गई थी परंतु उन्होंने अपने जज्बातों को संभालते हुए आर बॉनी गेब्रिएल को यह ताज पहना दिया।आर बॉनी ग्रेब्रिएल मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर कर अमेरिका का मान सम्मान बढ़ाया।
84 देशो से आई सुन्दिरियो की सूची
मिस यूनिवर्स आर बॉनी गेब्रिएल का जीवन परिचय।
आर बॉनी गेब्रिएल का जन्म 20 मार्च 1994 को ह्यूस्टन , टेक्सास में हुआ था। इन्होंने उत्तरी टेक्सास विश्वविद्यालय से फैशन डिज़ाइनर में स्नातक किया है। ये इको फ्रेंडली कपड़े बनाने वाली डिजाइनर और मॉडल के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं।
इनके पिता का नाम "रेमीगियो बोनजोन आर" है।
इनकी माता का नाम"डाना वॉकर" है। इन के 3 बड़े भाई भी है।
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का इतिहास
यह प्रतियोगिता सन 1952 में कपड़ा कंपनी पेसेफिक मिल द्वारा कैलिफोर्निया में स्थापित किया गया था। मिस यूनिवर्स का पहला खिताब फिनलैंड की अर्मि कुसेला ने जीता था। 1960 में सी.बी.एस ने अमेरिकी सुंदरी और ब्रह्मांड सुंदरी संयुक्त प्रशासण करना शुरू किया। बाद में यह प्रतियोगिता गल्फ एंड वेस्टर्न इंडस्ट्रीज और कैसर-रोथ का हिस्सा बनी।
सी.बी.एस ने 1965 से इसका प्रशासण
अलग-अलग करना शुरू किया। डोनाल्ड ट्रंप ने 1996 में इसे अधिग्रहहित कर लिया, और एन.बी.सी ने इस प्रतियोगिता को 2003 में टेलीविजन प्रदर्शन के लिए टेलीविजन अधिकार खरीद लिए ।
मिस यूनिवर्स कैसे बने।
इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस कंपटीशन के मुताबिक प्रतिभागी अविवाहित होना चाहिए और ना ही वह गर्भवती हो।
प्रतिभागी को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है इवनिंग गाउन, स्विमसूट और व्यक्तिगत इंटरव्यू।
प्रतिभागी को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने अपने राष्ट्रीय निदेशक के जरिए आवेदन करना होता है।
प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर का विजेता होना चाहिए।
जाने क्या होता है तीनों राउंडों में
पहला राउंड:-यह राउंड लाइव होता है, जिसे प्राइमरी राउंड कहा जाता है। इस राउंड में प्रतिभागी स्विमसूट या एथलेटिक सूट पहन कर आना होता है। इवनिंग गाउन उन्हें शाम के शो में पहनना है।
इस राउंड के माध्यम से प्रतिभागी के फीचर और फिजिकल लुक्का जजमेंट किया जाता है यही पहला मौका होता है प्रतिभागी जूरी के सामने खुद को प्रदर्शित कर सके।
लाइव शो:-सेमीफाइनलिस्ट की घोषणा फाइनल प्रतिभागी और लाइव शो से पहले की जाती है।
इसमें प्रतिभागियों को जनता और ज्यूरी के सामने अपना इंट्रोडक्शन देना होता है और प्रतिभागी अपने एथलेटिक सूट या स्विमसूट में ही स्टेज से नीचे उतरकर रनवे पर चलते हुए जनता के बीच जाती है।
इवनिंग गाउन:-इसमें प्रतिभागी का दूसरा राउंड सेगमेंट के जरिए शुरू होता है। प्रतिभागी को इस राउंड में इवनिंग गाउन पहनना होता है।
इसके अंतर्गत ज्यूरी और जनता प्रतिभागियों की पर्सनैलिटी को पर रखते है, और प्रतिभागियों के कॉन्फिडेंस के आधार पर उन्हें नंबर दिए जाते हैं।
इंटरव्यू राउंड:-इस राउंड में टॉप 6 प्रतिभागियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू के दौरान प्रतिभागी को जूरी मेंबर्स में से किसी एक जज को चुनने की स्वतंत्रता प्राप्त होती है जो उनसे सवाल पूछेगा और उन्हीं के सवालों के जवाब के आधार पर विजेता का फैसला किया जाता है।
भारत की तरफ से मिस यूनिवर्स 2022 में किस ने लिया भाग।
भारत की तरफ से मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट में दिविता राय ने भाग लिया था।
कर्नाटक के मंगलोर में दिविता राय का जन्म हुआ था। लेकिन वर्तमान में मुंबई में रहती हैं। इन्होंने सर जज कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर मुंबई से पढ़ाई की। रॉय ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का क्राउन अपने नाम किया था। इन्होंने टॉप 16 में अपनी जगह बनाई लेकिन टॉप 5 से यह बाहर हो गई। दिविता इवनिंग गाउन राउंड के बाद इस कंपटीशन से बाहर हो गई। इससे पहले भारत की 3 सुंदरियां मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। जिसमें पहला खिताब सुष्मिता सेन ने अपने नाम किया दूसरा लारा दत्ता और तीसरा पंजाब की हरनाज कौर संधू ने अपने नाम किया था ।
इन तीनों सुंदरियों ने इस यूनिवर्स के खिताब को जीतकर भारत का मान सम्मान बढ़ाया है।
कौन-कौन थी टॉप 3 में अपनी जगह बनाने वाली प्रतिभागी।
विजेता:- USA की आर बॉनी गेब्रियल
उपविजेता:- वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल
तीसरा स्थान:- डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज
मिस यूनिवर्स को क्या-क्या सुविधाएं और लाभ दिए जाते है:
ताज- खिताब जीतने के बाद मिस यूनिवर्स को ताज पहनाया जाता है इसके बाद एक एग्रीमेंट होता है जिसमें यह तय किया जाता है कि ताज अपने पास रखेंगे या नहीं।
स्कॉलरशिप- न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी की तरफ से मिस यूनिवर्स को स्कॉलरशिप दी जाती है।
सैलरी: सूत्रों के मुताबिक मिस यूनिवर्स को सालाना सैलरी के रूप में लगभग $250,000 मिलते हैं।
प्राइज मनी: मिस यूनिवर्स को लगभग 2 करोड़ की प्राइस मनी दी जाती है।
स्पेशल एलाउंस: मिस यूनिवर्स को दुनिया भर में सामाजिक कार्य के लिए जाना पड़ता है। ऑर्गनाइजेशन के स्पॉन्सर्स मिस यूनिवर्स को ट्रैवल अलाउंस देते हैं। 1 साल के लिए न्यूयॉर्क में अपार्टमेंट की सुविधा दी जाती है।
पोर्टफोलियो: मिस यूनिवर्स को स्पेशल फोटोग्राफरो की टीम दी जाती है। जो मिस यूनिवर्स की अलग-अलग पोज में फोटो उतारते हैं।
फैशन डिजाइनर: फैशन डिजाइनरों की स्पेशल टीम मिस यूनिवर्स को इवेंट के मुताबिक तैयार करते हैं।
चिकित्सक: मिस यूनिवर्स के सही स्वास्थ्य के लिए उन्हें चिकित्सकों की एक टीम प्रोवाइड कराई जाती है।
इसके अलावा मिस यूनिवर्स को दैनिक दिनचर्या की सभी सुविधाएं दी जाती हैं।