दसवीं कक्षा की छात्रा बनी 1 दिन के लिए डिप्टी कमिश्नर
उस छात्रा का नाम महिफूजा है।
महिफूजा के पिता मक्खन खान ने भावुक होकर कहा कि आज का दिन उनके परिवार के लिए अति भाग्यशाली है, जब उनकी बेटी ने जिले के सबसे बड़े ओहदे की कुर्सी पर बैठने का सौभाग्य हासिल किया। वैसे तो भारत के सभी राज्यों में जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अनेक कार्यक्रम चलाए जाते हैं ,जिससे छात्र और छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो सके। इसी को ध्यान में रखकर पटियाला के जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के लिए एक अनोखे कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम का नाम इंस्पायर लीडरशिप है आओ आज हम इंस्पायर लीडरशिप के बारे में बताते हैं।
इंस्पायर लीडरशिप कार्यक्रम क्या है
पटियाला जिला प्रशासन की तरफ से विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए इंस्पायर लीडरशिप कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। जिससे छात्रों में आगे बढ़ने की जिससे जिज्ञासा उत्पन्न हो, जिस से प्रेरित होकर छात्र अपनी इच्छा अनुसार विभाग में जा सके इस कार्यक्रम में छात्रों को जिस विभाग में जाना चाहते हैं उस विभाग के अधिकारियों से रूबरू कराया जाता है।
इस कार्यक्रम के चलते 27 दिसंबर सन 2022 को
पंजाब के पटियाला में 10वीं क्लास की छात्रा महिफूजा का 'आईएएस अधिकारी' बनने के सपने को मंगलवार को उस समय पंख लगे जब डीसी साक्षी साहनी ने छात्रा को अपनी कुर्सी पर बिठाया और एक दिन की डीसी (डिप्टी कमिश्नर) बनाया। महिफूजा मॉडल टाउन स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की छात्रा हैं।
हाल ही में महिफूजा के स्कूल में मेगा पेरेंट टीचर मीटिंग हुई थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य मेहमान के तौर पर कहां पहुंचे थे। तब महिफूजा ने सीएम के सामने बड़ा होकर आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा जताई थी। अब जिला प्रशासन ने मंगलवार को छात्रा को एक दिन का डीसी बनाया। पटियाला की डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक विद्यार्थियों को सिविल सेवाओं के प्रति प्रेरित करना है। इसी मकसद से एक नया प्रयास शुरू किया है। इसके तहत अब हर महीने जिले के स्कूलों के होशियार विद्यार्थियों को उनकी इच्छा के मुताबिक क्षेत्र के अधिकारियों के साथ एक दिन बिताने के लिए आईएस इंस्पायर लीडरशिप प्रोग्राम शुरू किया है ताकि विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। इस श्रृंखला में मंगलवार को छात्रा महिफूजा डीसी व एसएसपी दफ्तर पहुंची और दोनों ओहदों की कार्यप्रणाली को समझा l छात्रा ने डीसी की कुर्सी पर बैठने के बाद अलग-अलग विभागों की बैठकों में हिस्सा लिया। खासतौर से पराली प्रबंधन की बैठक में महिफूजा ने सुझाव भी दिया। इसके साथ ही माल विभाग के रिकॉर्ड रूम का दौरा करके पुराने रिकॉर्ड की संभाल को भी देखा। इस दौरान छात्रा ने अपने गांव इंद्रपुरा का पुराना रिकॉर्ड भी देखा। सरकार व जिला प्रशासन की पहल की छात्रा महिफूजा ने सराहना की और कहा कि इससे अपना सपना पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी।
इसके बाद एसएसपी दफ्तर में पहुंची महिफूजा को एसएसपी वरुण शर्मा ने अपनी कुर्सी पर बिठाया व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने छात्रा को 11 हजार रुपये की राशि का चेक भेंट किया। इस मौके पर महिफूजा को भी बहुत खुशी व जीवन में कुछ कर दिखाने का सहाश मिला ।इस से उनके परिवार का भी सम्मान बडा और एक पिता को अपनी बेटी पर गर्व हासिल हुआ। इससे अन्य और बच्चों को भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।