कौन हैं जुड़वा वायरल बॉय उमा और रमा
सोशल मीडिया पर अक्सर कई जुड़वा चेहरे वायरल होते रहते हैं। जैसे कि आपने कपिल शर्मा शो पर चिंकी मिंकी को देखा होगा। इसी प्रकार आजकल सोशल मीडिया पर हमारे सामने दो चेहरे आ रहे हैं जिनका नाम उमा और रमा है। इन्हें भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, और इन्होंने आजकल सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। ये दोनों भाई सिंगर हैं।तो आज हम इन दोनों भाइयों के बारे में आप सभी को संक्षिप्त में बताते हैं।
उमा रमा की जीवन की कहानी
उमा रमा एक गरीब परिवार से हैं। इन दोनों भाइयों की उम्र लगभग 21 वर्ष की है। जिसमें रमा बड़े भाई और उमा छोटे हैं। उमा रमा से 2 से 3 मिनट छोटे हैं।
ये मऊ जिले के मीरपुर गांव के रहने वाले हैं, जो कि उत्तर प्रदेश में स्थित है। यह दोनों ही अविवाहित हैं।
इनके पिताजी का नाम रमेश कनौजिया है, जो कि एक किसान हैं। उमा रमा की दो बहने वह दो बड़े भाई हैं यह दोनों सबसे छोटे। इन्होंने 12वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की ।
ये आगे भी पढ़ना चाहते थे किंतु घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इन्होंने पढ़ाई को छोड़ दिया।
इनकी बड़ी बहन की शादी करने के लिए भी इनके पास पैसे नहीं थे, जिसके कारण इन्हें दिल्ली आकर काम करना पड़ा।
लेकिन इन्हें बचपन से ही सिंगिंग का शौक था।उमा रमा पवन सिंह की गायकी के कायल हैं। पवन सिंह की तरह इनका एक सफल सिंगर बनने का सपना है।
अपने इस सपने को साकार करने के लिए इन्हें जब भी समय मिलता ये रियाज किया करते थे। अपनी सिंगिंग की कला को इन्होंने आज इतना निखारा है ,कि लोग इन्हें सुनना पसंद करते हैं। इनकी मेहनत इतना रंग लाई जब एक बार ये मुंबई में घूमने गये थे तो वहां एक कंपनी ने इनकी गायकी सुनकर इन्हें 100 गाने के लिए ऑफर किया।
परंतु यह उनमें से केवल 25 ही गाने गा पाय क्योंकि उस समय करोना काल शुरू हो गया था
एक भोजपुरी सिंगर है इनका कहना है ये भोजपुरी के अश्लील गानों के विरुद्ध है।
इनका मानना है कि अश्लील गानों से भले ही प्रसिद्धि मिल सकती है। परंतु हमारे समाज के नौजवानों में एक नकारात्मकता की भावना उत्पन्न होगी। ऐसे अश्लील गानों पर प्रतिबंध होना चाहिए ताकि हमारी नौजवान पीढ़ी मजबूत हो सके जिससे हम विकासशील से विकसित हो सके।
उमा रमा के वायरल होने का कारण
कुछ समय पहले आजमगढ़ जिले के किशनदास पुर में मूवी की शूटिंग चल रही थी। उमा रमा को जिसके बारे में पता चला। शूटिंग के दौरान इनकी डायरेक्टर से फोन पर बात हुई और ये वहां पर उनसे मिलने पहुंचे। उमा रमा इन से पहले भी मिल चुके थे। रमा ने बताया कि डायरेक्टर जी एक मिलन स्वभाव के व्यक्ति हैं। डायरेक्टर जी ने इन दोनों को गाने के लिए कहा। जब इन्होंने गाना शुरू किया तो डायरेक्ट जी ने इनकी वीडियो को लाइव कर दिया और वीडियो को कई न्यूज़ चैनल वालों ने देखा। जिसमें से टाइम्स ऑफ़ अयोध्या चैनल वालों ने रमा उमा को इंटरव्यू के लिए कॉल किया।
इंटरव्यू के बाद से ही इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जिसमें उनके गायन का तरीका लोगों को काफी अच्छा लगने लगा।